Best 500 General Science Gk Question in Hindi

कोशिका (Cell) Class 6 NCERT Science Gk book

Cell (कोशिका) :- शरीर की संरचनात्मक, क्रियात्मक तथा मूलभूत इकाई कोशिका कहते हैं।

कोशिका का अध्ययन → कोशिका विज्ञान (cytology)

मानव शरीर में कोशिकाओं की संख्या 10^14 लगभग

नोट :- नई कोशिकाओं के निर्माण और उनके टूट-फूट की मरम्मत के लिए प्रोटीन जरूरी होता है इसलिए प्रोटीन को शरीर का निर्माण करने वाला भोजन कहते हैं।

मानव शरीर कैसे बनता है ?

कोशिका (Cell) → ऊतक (Tissue) → अंग (organ) → अंगतंत्र (Organ Sys) → मानव शरीर ( Human body)

General Science GK Questions in Hindi

Study of Tissue → Histology

कोशिका की खोज 1665 में रॉबर्ट हुक ने की थी।

जीवन की इकाई → कोशिका

कोशिका या जीव विज्ञान आधार → जीवद्रव्य

सर्वप्रथम जीवित कोशिका को ल्यूमनहॉक ने देखा था।

सबसे पहले कोशिका का विभाजन 1855 में वीर चाऊ ने

सबसे छोटी कोशिका → माइकोप्लाज़्मा गैलिसप्टिकमा

इसे P.P.L.O (प्लूरोनियोनिया) भी कहते है।

सबसे बड़ी कोशिका (cell) → शतुरमुर्ग का अंडा (6 इंच या 15 cm)

सबसे लंबी तंत्रिका → तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन)

कोशिका का सबसे बड़ा कोशिकांग → केंद्रक (Nucleus) > क्लोरोप्लास्ट

कोशिका का सबसे छोटा कोशीकांग → राइबोसोम

कोशिका सिद्धांत (Cell Theory ) → शिल्डन और श्वान (1838 – 39)

कोशिका की अचल सम्पत्ति → न्यूक्लिक अमल

कोशिका का कंकाल तंत्र → अंतद्रव्यी जालिका

कोशिका के विभाजन में मुख्य अंग → केंद्रक (Nucleus)

प्रोटीन बनने की अंतिम क्रिया → Translation

DNA का Double HELIX STRUCTURE वाटसन और क्रिक ने दिया था।

Science GK Questions in Hindi
कोशिका general Science Gk Questions in Hindi

कोशिका झिल्ली → CELL MEMBRANE

यह कोशिका की बाहरी परत होती है जो कोशिका को सुरक्षा प्रदान करती है तथा इसके आकार को बनाए रखती है। यह अर्दपारगम्य ( Semi – permiable) होती है और प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की बनी होती है।

पादप कोशिका की बाहरी परत कोशिका भित्ति (Cell Wall) होती है। सेल्यूलोज प्रथ्वी पर पाया जाने वाला Homopolysachride है जो सर्वाधिक पाया जाता है।

नोट :- जीवाणु की कोशिका भित्ति peptidoglycon से बनी होती है।

Cell Membrane की खोज → Carl Naegeli (1855)

Leave a Comment