Best 500 General Science Gk Question in Hindi

General science GK Question in Hindi मानव कंकाल तंत्र

  • हड्डियों का ढांचा कंकाल तंत्र कहलाता है।
  • हड्डियां कैल्शियम और फास्फोरस से मिलकर बनी होती है।
  • हड्डियों के निर्माण के लिए विटामिन डी जरूरी होता है।
  • हड्डियों का अध्ययन → ओस्टियोलॉजी
  • हड्डियों और दांतों का मुख्य घटक → कैलयम फास्फेट
  • हड्डियां पांच प्रकार की होती है।
  • दो हड्डियों के बीच खाली जगह → सिनोवियल गुहा
  • हड्डी से हड्डी जोड़ → लिगामेंट
  • हड्डी से मांसपेशी जोड़ना → टेंडन
  • शरीर में कुल हड्डी 206 है। (बचपन में 300)
    • हाथ व कंधे की हड्डी 64 है।
    • पैर और जांघ की हड्डी 62 है।
    • वक्षस्थल (छाती) 25 (पसलियां 24, Sternum 1)
    • मेरुदंड 26
    • खोपड़ी 29 ( चेहरे 14, मस्तिष्क 8, कान 6, 1 Hyoid bone → जीभ
  • शरीर में तत्वों की संख्या 24 है।
    • शरीर में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व → ऑक्सीजन
    • 2nd No. तत्व → कार्बन
    • सबसे कम मात्रा में तत्व → मैंगनीज
  • जीभ (Hyoid bone) एकमात्र ऐसी हड्डी है जो अन्य किसी हड्डी से नहीं जुड़ी होती है इसे Floating bone भी कहते हैं
  • शरीर का सबसे मजबूत भाग → दांत का इनामुल (यह कैल्शियम फास्फेट से बना होता है)
  • खंजर के आकार की हड्डी → Sternum
  • मेरुदंड (रीढ़) की लंबाई → 60 – 70 cm या 28 इंच (मेरुदंड को शरीर का अक्ष भी कहते है)
  • हाथ व पैरों में कुल हड्डी → 118
  • शरीर में जत्रुक की संख्या → 2
  • शरीर की सबसे छोटी हड्डी → स्टेपीज (कान) 0.25 – 0.33 cm
  • शरीर की सबसे बड़ी हड्डी → फीमर (जांघ) 45 से 48 cm
  • शरीर की सबसे गतिशील और प्रबल हड्डी → निचले जबड़े की हड्डी
  • मासपेशियों का अध्ययन → मॉयोलाजी
    • शरीर में मासपेशियों की संख्या → 639 या (656)
    • सबसे छोटी मांसपेशी → स्टेपीडियस (कान)
    • सबसे बड़ी मांसपेशी → ग्लूटियस मैक्सीमस (कूल्हे)
    • सबसे मजबूत मांसपेशी → massterss (जबड़े)

General science gk question in hindi SKELTON SYSTEM

AXIAL → (80 BONES) → मेरुदंड (रीढ़) 26, खोपड़ी → 29, वक्षस्थल →25

APPENDICULAR → (126 Bones)→ हाथ व कंधे →64, पैर व जांघ → 62

AXIAL :- मेरुदंड (रीढ़) की हड्डी → यह असमान आकृति वाली हड्डियों से मिलकर बनी होती है। जिसे Veretebra कहते हैं जो आपस में मजबूती से जुड़े होते हैं लेकिन सीमित हलचल कर सकते हैं।

नोट :- रीढ़ की हड्डी 33 (बच्चें)Veretebra से मिलकर बनी होती है लेकिन वयस्क होने पर ये 26 रह जाती है।

पहला केशरुक → एटल्स, अंतिम केशरुक → कॉडन

Cervicle → 7 (इन्हें गर्दन की हड्डियां भी कहते हैं)

Throcic → 12

Lumber → 5 ( सबसे भारी केशरूक)

Scral → 5 Cocogyx → 4 ( वयस्क में दोनों 1 रह जाती है।)

वक्षस्थल → 25

Ribs (पसलियां) → 24 या 12 जोड़ी

ये आगे से Sternum हड्डी से तथा पीछे से रीढ की हड्डी से जुड़ी होती है। ऊपर के साथ जोड़ों को वास्तविक पसलियां (True Ribs) तथा नीचे के 5 जोड़ों को अवास्तविक पसलियां (false rib) कहा जाता है।

नोट :- नीचे के 5 जोड़ों में से सबसे नीचे के 2 जोड़ों को तैरती हुई पसलियां (floating ribs) कहा जाता है क्योंकि इनके आगे के भाग स्वतंत्र हो जाते हैं।

छाती (वक्षस्थल) में एक खंजर के आकार की हड्डी → Sternum

Skull (खोपड़ी) → 29 हड्डियां

मस्तिष्क में 8 हड्डियां होती है (Mandible चेहरे की सबसे बड़ी हड्डी है)

कान में → 3×2 = 6

Incus → अनविल Shape

Malius → हैमर Shape

कान की तीनों हड्डियां श्रेणियों में जुड़ी हुई होती है।

APPENDICULAR → 126

Upper Limph (हाथ और कंधे)

Scapula → पीठ की हड्डी

Clevical → हसली की हड्डी

Humerous → भुजा की सबसे लंबी हड्डी

ULNA → भुजा के अंदर की तरफ की हड्डी

RADIUS → भुजा के बाहर के तरफ की हड्डी

Carple → कलाई (संख्या 8)

Meta carple → हथेली (संख्या 5)

Phalanges → अंगुली (7)

Lower Limph (पैर और जांघ)

Femur → जांघ (शरीर की सबसे बड़ी हड्डी)

Fibula → पिंडली

Patella → घुटने

Tarsal → टखने ( संख्या 7)

Meta Tarsal → तलवे (संख्या 5)

Phalanges → अंगुली (संख्या 7)

नोट :- Tibiya और Fibula हड्डी पक्षियों में नहीं पाई जाती है।

और पढ़ें :- Science Gk Questions

1 thought on “Best 500 General Science Gk Question in Hindi”

Leave a Comment