Interesting facts: एक मेरे पहचान का युवक था जिसके घर की परिस्थिति हर तरीके से अच्छी थी। उसकी काम टालने की आदत थी और उसका मन उससे जो भी कह दे वो उसे जरूर करता था। शुरू में मन की इस आदत से उसे कोई परेशानी नहीं हुई उसे ये सोच कर काफी मजा आता था कि मैं अपने मन का मालिक हूँ। लेकीन बढ़ती उम्र के साथ उसकी परेशानी बढ़ती गई। उसे नशा करने की लत लग गई। उसने सोचा फैमली बिजनेस तो है ही और उसने पढ़ाई भी छोड़ दी।
INTERESTING FACTS:
और बिजनेस संभालने लगा लेकीन नशे की उसकी लत हर दिन बढ़ती चली गई। अब कुछ रूढ़िवादी परिवार वालों का दिमाग तो आप जानते ही होंगे की, लड़के में कोई कमी है तो उसकी शादी करवा दो, सुधर जाएगा। शादी हुई और वो नहीं सुधरा, उसे एक संतान की प्राप्ति भी हुई। कुछ साल बाद उसकी आदतों से तंग आकर उसकी बीवी भी उसे छोड़ कर चली गई। नशे की लत में उसका बिजनेस भी डूब गया। वो 24 घंटे नशे में रहता और सुबह 4 बजे से ही शराब का सेवन करता ।
घर वालों के कंट्रोल से वो पूरी तरह बाहर हो गया। कुछ साल वो नशे में डूबे रहा और 2 साल पहले 32 साल की उम्र में शराब की वजह से उसकी मौत हो गई। दोस्तों ऐसे कई उदाहरण आपने भी देखे होंगे। यहाँ हम उस लड़के को गलत कह सकते है। लेकीन उस लड़के ने जो गलतियां की वो हम सब भी अपने अपने तलों पर कर रहे है। आज आपका मन सोचता है- नशा कर लो, दिन भर सोये रहो, पढ़ाई मत करो, काम मत करो, दिन भर मोबाइल लेकर फालतू का कुछ भी देखते रहो।
Also Read दुनियां में सबसे सुखी इंसान कौन है?
आप हर दिन मन कि बातों में आकर अपने जरूरी कामों को टालते चले जा रहे हो।जरूरी कामों को टाल तो रहे ही हो लेकिन साथ में आपके जीवन में भी उस लड़के की तरह कोई नशा शामिल है- वो मोबाइल हो, या कोई दूसरा नशा हो या कामचोरी हो। लोग मन के इस जाल में फसते चले जाते है और खुद को होशियार समझते हुए कहते है- अरे भाई, मैं तो आदमी ही अलग हूँ, मैं जब चाहे इस गलत आदत को छोड़ सकता हूँ और अच्छी आदत को अपना सकता हूँ।
लेकीन सालों साल बनाई हुई आदत हमारे खून और नश नश में शामिल हो जाती है और शरीर में मौजूद उस नशनश की आदतों को आप सिर्फ बातों से बदल लोगे? ये तो बहुत मजाक वाली बातें है और आप मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की तरह हो। खैर बड़ी बड़ी बातें सोचने में क्या जाता है-मैं कल दुनिया पलट कर रख दूँगा। आपका आने वाला कल, आपके आजके दिन से निकलेगा। फिर से सुनो मैंने क्या कहा- आपके आने वाला क्षण, आपके इसी क्षण से निकलने वाला है। कल आप क्या होने वाले हो, वो आपके अभी पर निर्भर करेगा।
अब आप खुद के दिल पर हाथ रखो और खुद से सच बोलो – आप अभी जो कर रहे हो क्या उससे कल आप अपनी ज़िंदगी कुछ बेहतर बना पाओगे? आपके सपने पूरे होंगे? आप ईमानदार हो तो आपकी अंतरात्मा ये आपको ये जवाब मिलेगा – मेरे जो सपने है उन्हें पूरा करने के लिए मैं बहुत कम मेहनत कर रहा हूँ और मुझे खुद पर विश्वास भी नहीं है की वो सपने पूरे होंगे भी या नहीं, मैं खुद को सिर्फ गुमराह कर रहा हूँ/कर रही हूँ। दोस्तों एक दिन ऐसा आएगा जब चाह के भी आप कुछ नहीं कर पाओगे ।
सिर्फ खोखली बातें रह जायेगी। इसलिए मन की इतनी गुलामी मत करो कि कल वो आपको हर परिस्थिति में गुलाम बनने पर मजबूर कर दे। इसलिए अभी इसी वक्त से अपने लिए नियम बनाओ की कल से मैं हर हाल में ये 2 घंटे पढ़ाई / काम को दूँगा । और 1 घंटे शरीर / ध्यान को दूँगा । खुद को समझते हुए खुद के लिए नियम बनाओ। याद रखो ज़िंदगी की शुरुआत में खुद के लिए कुछ नियम बनाये बिना बदलाव आ ही नहीं सकते।आपको अपने लिए कुछ नियम बना कर शक्ति के साथ उनका पालन करना होगा। भले 1 घंटे का नियम बनाओ लेकिन हर हाल में उसे पूरा करो।
फिर आपकी अंतरात्मा, आपको महसूस करवा देगी की आपका भविष्य कैसा होने वाला है। आपमें से कितने लोग खुद को बदलने के लिए अभी से एक्सन लेंगे वो कमेंट में yes लिखों। दोस्तों आपसे दिल की एक बात कहूँ? कुछ अच्छा लिखने के बाद भी आप लोग अच्छे काम को support नहीं करते और बिना मतलब की चीज़ों को सोशियल मीडिया पर ज्यादा पसंद करते है अगर आप पेज को follow करेंगे तो हमें आपका support मिलेगा। इसलिए जल्दी से follow कर लीजिए 🙂 थोड़ा अच्छे कामों को भी support किया कीजिए।
यदि अभी आपकी माँ की तबीयत जरूरत से ज्यादा खराब हो जाए तो आप अस्पताल जाने में पल भर की देर भी नहीं करोगे। उसी तरह यदि आपको दिखाई पड़ रहा है कि आप खुद की बर्बाद करने में तुले हुए हो तो एक मिनट की भी देरी मत करो, अभी इसी वक्त निर्णय लो और ख़ुद को बदलो । पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक करके शेयर कर देना, शेयर करने में कोई पैसे नहीं लगेंगे, लेकीन आपके एक शेयर से सोए हुए कुछ लोग जाग जाएंगे। पूरी पोस्ट इतने प्यार से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।
ईश्वर इस पोस्ट को पढ़ने वाले हर व्यक्ति के जरूरी सपने को पूरा करे