Interesting facts: रामायण बनाते समय घटी थी ये चमत्कारी घटना

Interesting facts“रामानंद सागर जब रामायणबना रहे थे तब घटी थी ये चमत्कारी घटना”

Interesting facts

रामायण का एक सीन शूट करना था। जिसमें बालक राम के साथ एक कौवे ( काकभुशुण्डि ) को दिखाना था। सभी को चिंता सताने लगी की ऐसा कौआ कहाँ से लाएं जो कुछ देर हमारे हिसाब से खेले कूदे, खाए ।

कौआ तो पाला नहीं जा सकता। और यदि पकड़ कर लाए तो, छोड़ते ही वो उड़ जाएगा। अब कौआ, थोड़ी नाहमारे अनुसार नाटक करेगा।

इसी समय अचानक, वहीं पेड़ पर एक कौआ आ कर, काओ काओ करने लगा। सब चकित हो गए। रामानंद जी पेड़ के पास गए और हाथ जोड कर प्रार्थना करते हुए कौवे से बोले- काकभुशुण्डि महराज, आखिर आप आ ही गए।

मुझे विश्वास है की आप रामायण सीरियल को ठीक ठीक बनवा दोगे। आपसे विनती है कि ये बच्चा, राम बना है। आप उसके पास कुछ देर आ जाओ ।

कौआ तुरंत उड़कर बच्चे के सामने बैठ गया। ये देख रामानंद सागर की आखों में आँसू आ गए। और उन्होंने कैमरे वाले को इशारा किया कि कैमरा चालू रखना ।

राम बना बालक उस कोवे के साथ खूब खेलता है, तब भी कौआ नहीं उड़ता । 10 मिनट शूटिंग खत्म होने के बाद वो कौआ तुरंत वहाँ से उड़ जाता है।

दोस्तों, वो कहावत सही है – इस दुनिया में जो भी होता है वो ईश्वर की मर्ज़ी से होता है, रामायण सिरियल इतना बेहतरीन सिर्फ और सिर्फ़ ईश्वर कृपा से बन पाया है।

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो इसे देखते ही शेयर करें। ऐसी और पोस्ट के लिए हमारे पेज को तुरंत follow करें। पेज follow करके सपोर्ट जरूर करें।

Leave a Comment