Top 105 Lucent UP GK Question | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024

lucent up gk: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिएजैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए UP GK (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.

इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

lucent up gk
राज्यउत्तर प्रदेश
राजधानीलखनऊ
गठन1November,1956
क्षेत्रफल2,40,928 वर्ग कि.मी.
जिले75
जनसंख्या19,98,12,341
प्रशासनिक प्रभाग18
राज्य और देश की पहली महिला मुख्यमंत्रीसुचेता कृपलानी
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्रीपं. गोविंद बल्लभ पंत
राज्य के प्रथम उपमुख्यमंत्रीचौधरी नारायण सिंह
राज्य और देश की पहली महिला राज्यपालसरोजिनी नायडू
उत्तर प्रदेश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीशसर वाल्टर मॉर्गन
स्वतंत्रता के बाद राज्य के पहले विधान परिषद अध्यक्षचंद्र भालो
स्वतंत्रता के बाद राज्य विधानसभा के पहले अध्यक्षराजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन
भारत का पहला नाइट वाइल्डलाइफ पार्क (नाइट सफारी पार्क) स्थित हैग्रेटर नोएडा
राज्य का प्रतीकएक पाल लहराती, मुख्य रूप से एक धनुष और तीर और आधार में दो मछलियाँ
राज्य पक्षीसारस क्रेन (ग्रस एंटीगोन)
राज्य पशुबरसिंघा (Rucervus Duvaucelii)
राज्य वृक्षअशोक
राज्य फूलपलाश
स्टेट स्पोर्टहॉकी
lucent up gk

lucent up gk

  • Q उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई थी?

Ans – 1 अप्रैल 1937

  • Q उत्तर परदेश के मुहम्मद इलियास का संबंध किस खेल से है?

Ans वॉलीबॉल

  • Q ‘मान्यवर कांशीराम अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार’ के अंतर्गत आलंपिक खेलों में टीम प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने पर कितने रुपये पुरस्कार में दिए जाते हैं?

Ans 15 लाख

  • Q वाजिद अली शाह को निर्वासित किया गया था?

Ans – कोलकाता

  • Q मथुरा संग्रहालय को उत्तर प्रदेश सरकार ने किस वर्ष अपने अधिकार में ले लिया था?

Ans – 1912

  • Q उत्तर प्रदेश राज्य के किस मैदानी जनपद में सर्वाधिक कम वर्षा होती है?

Ans – मथुरा

  • Q जौनपुर के शर्की वंश की नींव किसके द्वारा रखी गई थी?

Ans – मलिक सरवर

  • Q झुकाव मंदिर “रत्नेश्वर महादेव मंदिर” किस शहर में स्थित है?

Ans – वाराणसी

  • Q यूपी के किस शहर ने चार लाख दीये जलाने का वर्ल्ड गिनीज रिकॉर्ड बनाया है?

Ans – अयोध्या

  • Q 1858 में इलाहाबाद के किस पार्क में ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटेन की सरकार को भारत पर नियंत्रण के पूर्ण हस्तांतरण की प्रक्रिया आयोजित की गई थी?

Ans – मिंटो पार्क

Leave a Comment