Best 25 Science Gk Questions in hindi

इसलिए जो उम्मीदवार Haryana CET परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में science gk questions in hindi, haryana science questions in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए। जो उम्मीदवार HSSC के एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें Science GK से संबंधित जानकारी होना बहुत जरुरी है . क्योंकि HSSC की परीक्षा में विज्ञान के सेक्शन में Science GK से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है .

Science Gk Questions in Hindi

प्रश्‍न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? 

उत्‍तर – जीवाश्‍म

प्रश्‍न – अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है?

 उत्‍तर – यकृत  (Liver)

प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है?

 उत्‍तर – तिल्‍ली (Spleen)

प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?

 उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)

प्रश्‍न – शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है?

 उत्‍तर – शरीर को बीमारियों से बचाना।

प्रश्‍न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं?

 उत्‍तर – दो (Two-Chambered)

प्रश्‍न – मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?

 उत्‍तर – वृक्‍क (Kedney)

प्रश्‍न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या है?

 उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर

प्रश्‍न – डायनमो का क्‍या कार्य है? 

उत्‍तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन

 

प्रश्‍न – पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था?

 उत्‍तर – रेडियम

प्रश्‍न – गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है?

 उत्‍तर – उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण 
 
प्रश्‍न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
 उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? 

उत्‍तर – क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।

प्रश्‍न – वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है? 

उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न – डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है? 

उत्‍तर – कैल्सियम का

प्रश्‍न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है? 

उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न – ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?

 उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न – दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?

 उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न – दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

प्रश्‍न – किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? 

उत्‍तर – वृक्‍क (Kidney)

प्रश्‍न – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

प्रश्‍न – राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? 

उत्‍तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

प्रश्‍न – प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? 

उत्‍तर – हरगोविन्‍द खुराना

इस पोस्ट में आपको science gk questions in hindi, objective haryana science question haryana science gk in hindi General Science Questions in hindi for HSSC एचएसएससी साइंस जीके प्रश्न HSSC सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्न-उत्तर हरियाणा सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी HSSC CET Science GK Questions in Hindi Haryana general knowledge quiz in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह प्रश्न फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment